main newsएनसीआरक्राइमगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा में हिंसक होते ग्रामीण,  सीएनजी पंप पर लाइन तोड़ने के विवाद में युवक की हत्या

ग्रेटर नोएडा में पढ़ने वाले ग्रामीण क्षेत्र के दबंगो के हौसले इन दोनों बहुत बुलंद है। पुलिस के तमाम दावों के बावजूद यहां आए दिन मार पिटाई और दबंगई के समाचार आते रहते हैं । ऐसा ही एक समाचार इको टेक 3 थाने के अंतर्गत आने वाले सीएनजी पंप के पास मारपीट और उसके बाद हत्या करने का है। जहां जानकारी के अनुसार अमन बसोया नाम के एक युवक की तीन दबंगों ने पीट कर हत्या कर दी जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के रहने वाला अमन बसोया अपने बुआ के घर ग्रेटर नोएडा आया हुआ था। यहां वह अपने छोटे भाई के साथ सीएनजी भरवाने की लाइन में लगा था तभी पास के गांव में रहने वाले दबंग ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी जिसका विरोध करने पर सीएनजी पंप से बाहर निकालने के बाद दबंगों ने उसको पीटना शुरू कर दिया, विवाद में दौरान अजय उर्फ अज्जू ने अपने मित्र अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस वाली जानकारी के अनुसार अमन के साथ मौजूद छोटा बच्चा लगातार रो रहा था किंतु दबंगों ने अपनी हनक में उसे बच्चे का भी लिहाज नहीं किया ।

नाम ना बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने एनसीआर खबर को बताया कि यहां की ग्रामीण क्षेत्र में जातिवाद और राजनीति का कॉकटेल यहां अक्सर ऐसी घटनाओं का कारण बनता है पुलिस जब भी ग्रामीण क्षेत्र के इन दबंगों पर कोई कार्यवाही करती है तो अक्सर सत्ता पक्ष के नेताओं या स्थानीय किसान नेताओं के रूप में तमाम तरीके की सिफारिश थाने पर आ जाती हैं । ऐसे में पुलिस के हाथ बंद जाते हैं और अपराधियों का मनोबल बना रहता है अगर राजनीतिक हस्तक्षेप इस क्षेत्र में कम हो जाए, स्थानीय भूमाफियाओं की किसान नेताओं के रूप में नेतागिरी को रोका जा सके तो यहां इस तरीके के अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है ।

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना ईकोटेक-3 पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए में मात्र 04 घंटे के अंदर मुकदमे में नामजद अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय निवासी खैरपुर गुर्जर और उसके साथी ऋषभ पुत्र दिनेश निवासी खेड़ा चौगानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त अजय की कार को कब्जे में लेते हुए उसमें से आलाकत्ल डंडा जिसपर ब्लड लगा हुआ है, बरामद किया गया है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गयी। तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button