लोकसभा सभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान आज होगा इस चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे इसी के साथ सातों चरण के चुनाव संपन्न हो जाएंगे। महत्वपूर्ण यह भी है कि इस आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है ।
आज शाम 6:00 बजे मतदान समाप्त होते ही एग्जिट पोल की आंधी शुरू हो जाएगी सभी चैनल पर इस बात को लेकर चर्चाएं शुरू हो जाएगी कि किसके पक्ष में माहौल है किसको कितनी सीट मिल रही है किसके जीतने की संभावना है । यद्धपि यह भी सच है कि स्वयं विपक्ष समेत भाजपा को भी अनुमान है कि क्या होने वाला है फिर भी कांग्रेस ने सावधानी बरतते हुए अपने प्रवक्ताओं को टीवी चैनल पर होने वाली एग्जिट पोल की डिबेट में जाने से मना कर दिया है ।
ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि 100 दिन से ज्यादा चले इस लोकतंत्र के महोत्सव के बाद क्या देश का मतदाता परिपक्व हो चला है या उसके पास कोई ऑप्शन ही नहीं था, ऐसे में जिसे जहां मन करा, वहां उसने वोट दिया है। यह चुनाव इसलिए भी याद किए जाएंगे की पहली बार इन चुनाव में लोगों ने अपनी राय खुलकर रखने से परहेज किया है। लगभग हर चरण में वोटिंग प्रतिशत 2019 के मुकाबले कम हुआ। वही प्रशासन द्वारा आंकड़ों में हेरेफर और वोटिंग प्रतिशत हर के लिए मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा । यद्धपि कोर्ट ने चुनाव आयोग पर विश्वाश करते हुए ऐसी अपील को ठुकरा दिया। ऐसे में एग्जिट पोल के बाद असली परिणाम भिन्न भी हो सकते हैं ।
किंतु सात चरणों के मतदान के बाद चुनाव के दो दिन जहां एक और नेताओं के लिए सबसे भारी रहने वाली जनता के लिए ये क्षण वैसे ही है जैसे शादी की सुबह सात फेरो के बाद पति पत्नी कंगना खेलते हुए अपने जीवन की नई शुरुआत करते है । जहां यह तो पता है की शादी हो गई है किंतु पति-पत्नी के असली मिलन तक पहुंचने के बीच कई संभावनाएं बाकी है खैर लोकसभा चुनाव में परिणाम आने तक इन संभावनाओं का अंतिम फैसला आने तक ये कंगना आप सब के लिए भी छोड़ता हूं ।