लोकसभा चुनाव का समापन अपने आखरी चरण में है और गौतम बुद्ध नगर में राजनैतिक सरगर्मी फिर अंगड़ाई लेने लगी है । माना जा रहा था कि 4 जून को आने वाले परिणाम के बाद यहां के राजनैतिक दलों में परिवर्तन देखने को मिलेंगे । किंतु ऐसा लगता है राजनैतिक दल परिणाम का इंतजार करने को तैयार नहीं है ।
इस चुनाव में पूरे दम खम से चुनाव लड़ी भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता ने गौतमबुद्ध नगर में संगठन का विस्तार करते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी निवासी सचिन पंडित को संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। शुक्रवार को सचिन पंडित के कार्यालय पर बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आस पास के क्षेत्र से निवासियों व समर्थको ने आकर उनका अभिवादन किया व केक काटकर एवं फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।

राष्ट्रीय महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने एनसीआर खबर को बताया पार्टी ने हाल ही में गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनावों में नरेश नौटियाल को प्रत्याशी के रूप में उतारा था। गौतमबुद्ध नगर विशेष रूप से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा के शहरी क्षेत्र में पार्टी को मिले समर्थन व अनुभव से उत्साहित संगठन ने स्थायी रूप से सचिन पंडित को जिलाध्यक्ष बनाया है। वो जल्द यहां के लोगो की समस्याओं के समाधान के संगठन के विस्तार करेंगे ।
सचिन पंडित ने एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में बताया कि जल्दी ही जिले की टीम गठन के उपरांत आगामी दिनों में गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभाओं में मंडल स्तर पर भी संगठन का विस्तार करते हुए नियुक्तियां की जाएंगी। मैं आगे कहा कि इस जिले में विपक्ष गायब है लोगों की मजबूरी है कि वह भाजपा का ही समर्थन करें ऐसे में बी आर जे विपक्ष के रूप में लोगो की आवाज बनकर भाजपा को राजनैतिक चुनौती देगा और लोकतंत्र को मजबूत करेगा ।

स्वागत कार्यक्रम में अशोक शर्मा, अमरीश नम्बरदार, राम नारायण त्रिपाठी, समीर खोसा, एडवोकेट आशुतोष श्रीवास्त, एडवोकेट आर्यन त्यागी, शैलेन्द्र कुमार सक्सेना, कन्हिया गुप्ता, आशीष बंसल, राजेंद्र चौधरी, बंटी भाटी, जीतेन्द्र यादव, कपिल शर्मा, चंचल शर्मा, कृष्णकांत सिंह, सचिन भढ़ाना, कुलदीप, हरिओम, कोशिन्दर और रविंद्र भाटी इत्यादि उपस्थित रहे।