हरियाणा चुनाव में इंडिया गठबंधन के एक साथ लड़ने को लेकर अब स्थिति लगभग स्पष्ट होती जा रही है । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को राज्य में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के सभी दागों को खारिज करते हुए कहा कि यहां कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है । हुड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है इन चुनाव में इनेलो भाजपा गठबंधन वोट कटवा साबित होगा। हुड्डा ने यह भी कहा कि हमारा समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है लेकिन यह केंद्रीय स्तर का गठबंधन है राज्य आधारित नहीं है ऐसे में हरियाणा में हमारा कोई गठबंधन नहीं है राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारा सभी दलों के साथ गठबंधन है लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसी कोई चर्चा नहीं है।
वही हरियाणा में कांग्रेस की और से इस तरीके की बयान बाजी के बाद समाजवादी पार्टी भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर 38000 आ रही है सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेतृत्व को संकेत दे दिया गया है कि अगर हरियाणा में सपा कमजोर है तो यूपी में भी कांग्रेस मजबूत नहीं है उपचुनाव वाली जिन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ने का दावा कर रही है वहां 2022 के चुनाव में कांग्रेस की हालत बेहद खराब रही है आपको बता दें कि कांग्रेस ने यूपी के चुनाव में पांच सिम मांगी हैं इसके बदले सपा हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में सीटों में बंटवारे पर अपना दावा ठोक रही है।
ऐसे में अब इंडिया गठबंधन को बचाए रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस पर आन पड़ी है अगर कांग्रेस की राज्य इकाई हरियाणा में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करता दिखाई देगा तो इसका दुष्परिणाम उसे उत्तर प्रदेश में देखना पड़ सकता है ।