उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुए बवाल को लेकर पुलिस अब सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं एहतियात के तौर पर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिया गया है। जिले में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। संभल के आसपास के जिलों में भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
संभल हिंसा पर राजनीति के बीच बड़ी खबर आ रही है संभल में पुलिस प्रशासन में संबल हिंसा के प्रमुख साजिश करताओ में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान पर एफआईआर दर्ज की है । वर्क पर अफवाह फैलाने भीड़ को बुलाने के आरोप लगाए गए हैं । उनके साथ स्थानीय विधायक के बेटे सुहेल का नाम भी फिर में शामिल किया गया है । दंगों को लेकर अब तक 4 FIR दर्ज हो चुकी है ।
वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान ने पुलिस पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी है उन्होंने दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही की मांग की है ।
आपको बता दें संभल में जामा मस्जिद पर हिंदू पक्ष ने हरिहर मंदिर होने के का दावा किया था जिसके बाद कोर्ट ने वहां सर्वे का आदेश दिया था । इसके बाद रविवार को दूसरे सर्वे के लिए सुबह 7:00 से 12:00 तक का समय रखा गया । जांच में कहां जा रहा है कि सर्वे के दौरान किसी ने मस्जिद में खुदाई की अफवाह उड़ा दी जिसके बाद भीड़ आ गई और उग्र हो कर हिंसक हो गई । पुलिस ने हिंसा के बीच सर्वे टीम को वहां से निकला ।
अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखा, सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साजिश का ‘सर्वोच्च न्यायालय’ तुरंत संज्ञान ले और जो अपने साथ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से नारेबाजों को ले गये, उनके खिलाफ शांति और सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज हो और उनके खिलाफ ‘बार एसोसिएशन’ भी अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई करे। उप्र शासन-प्रशासन से न कोई उम्मीद थी, न है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने उत्तर प्रदेश के संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस फायरिंग में तीन मुस्लिम युवकों की मौत और हिंसा पर गहरी नाराजगी और दुख व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना के लिए राज्य सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि संभल में मौजूदा स्थिति शांतिपूर्ण है। महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। कल रात हमने तीन मौतों की पुष्टि की थी। लेकिन आज मुरादाबाद में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। कुल 4 मौतें हुई हैं. स्थिति को देखते हुए हम इंटरनेट पर निलंबन हटा देंगे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मैं संभल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। कुल चार एफआईआर दर्ज की गई हैं।”