नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का एक्शन मोड़ पर,दादरी इलाके में गो मास मिलने पर बड़ी कार्रवाई,बीते दिनों दादरी इलाके में भारी मात्रा में मिले गो मास के मामले कार्रवाई,दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड किया गया,ACP अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि किसी भी दशा में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस में इस प्रकार के व्यापार ,अपराध ,परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लगातार इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक्सप्रेसवे में लगातार ड्यूटी लगाने एवं चेकिंग करने के निर्देश जारी करते हुए संयुक्त टीम बनाकर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच हेतु निर्देश दिया गया है ।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।