हरिद्वार । राजनीति में आगे बढ़ने के लिए कोई महिला कहाँ तक जा सकती है इसको उत्तराखंंड के हरिद्वार जिले में एक बेहद शर्मनाक और दिल दहलाने वाले मामले से समझा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरिद्वार में अपनी नाबालिग बेटी का दुष्कर्म करवाने के आरोप में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि संबंधित नेत्री की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता निरस्त की गई है।
मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष का अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था। उसकी 13 साल की बेटी करीब एक महीने से अपने पिता के साथ रहती आ रही है, बेटी के गुमसुम होने पर पिता ने उससे बातचीत की। तब बेटी ने बताया कि उसकी मां ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सुमित पटवाल समेत अन्य व्यक्तियों से उसका यौन शोषण कराया है। पुलिस की शुरुआती जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपित मां को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित मां और उसके मित्र सुमित पटवाल निवासी सुमननगर रानीपुर हरिद्वार को पुलिस ने हरिद्वार में सुमित पटवाल के होटल से गिरफ्तार किया है। सुमित ने हरिद्वार शिवमूर्ति चौक के पास लीज पर एक होटल लिया हुआ है। पति से विवाद के बाद मां भी इसी होटल में रह रही थी। वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां कई बार घूमने के बहाने उसे सुमित पटवाल के साथ वृंदावन समेत अन्य जगहों पर लेकर गई। आरोप है कि वहां भी सुमित पटवाल व अन्य व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।