ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों के किनारे रेडी पटरी हटाकर नगर को सुंदर बनाए में जुटा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मंगलवार को एक्शन में नजर आया और अर्बन सर्विसेस विभाग ने टेक जोन 4 की मयफेयर (Mayfair Society) में के सामने अवैध रूप से चल रही दिल्ली पटरी को जप्त कर अतिक्रमण हटाया । प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार सचान के नेतृत्व में 12 से अधिक रेहड़ी पटरी जप्त की गई ।

अतिक्रमण हटना सही पर 130 मीटर पर रखा ये लोहे का कबाड़ किसका है ?
सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने की सूचना सुनते ही शहर भर में हड़कंप मच गया और लोग दाएं बाएं होने लगे। इसके बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूं तो अर्बन विभाग शहर को साफ रखने और अवैध अतिक्रमण को हटाने के तमाम दावे कर रहा है किंतु वह स्वयं 130 मी हाईवे पर किसका लोहा लंगर कबाड़ सड़क के किनारे रखकर शहर की कौन सी सुंदरता बढ़ा रहा है यह पता नहीं चल रहा है ।


जानकारी के अनुसार एक मूर्ति और चार मूर्ति के पास ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जाते हुए बस वे क्षेत्र में लोहे के तमाम बड़े-बड़े होर्डिंग पोल और गार्डर पड़े हुए है । जानकारी के अनुसार इन्हें अर्बन विभाग का बताया जा रहा है जो उन्होंने अतिक्रमण के दौरान हटाए होंगे और उनको यहां लाकर रख दिया गया होगा ।
ऐसे में सड़कों से रेडी पटरी हटा रहे अर्बन विभाग इतने बड़े कबाड़ को हाईवे के किनारे रखकर शहर को कैसे सुंदर बना रहा है यह पता नहीं लग पा रहा है । वही एक अन्य दावे के अनुसार यह लोहे का कबाड़ अर्बन विभाग द्वारा नहीं रखा गया है, किसी अन्य का हे । अगर ऐसा है तो फिर अर्बन विभाग किस दबाव में इसको अभी तक हटाने में सक्षम नहीं हो पाया । लोगों का कहना है कि सड़क के 130 मी हाईवे के साथ रखे इन कबाड़ से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती है।
ऐसे में छोटे-मोटे रेडी पटरी वालों को हटाकर अपनी पीठ ठोक रहे अर्बन विभाग के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र को देख रही ऐसीईओ प्रेरणा सिंह को भी ये सुनिश्चित करना होगा की शहर में सड़कों के किनारे अतिक्रमण को हटाने की एक समान नीति से लागू किया जाए ।