लगा जय श्री राम…मैं अभी देख रहा हूँ कैसे लगाता है नारा, ये #ABES नही सुंदरदीप कॉलेज गाजियाबाद है, स्कूलो मे जय श्री राम पर ये कैसी सियासत ?

superadminncrkhabar
2 Min Read

लगा जय श्री राम…मैं अभी देख रहा हूँ कैसे लगाता है नारा, ये #ABES नही सुंदरदीप कॉलेज गाजियाबाद है, जय श्री राम पर सुंदरदीप कॉलेज गाजियाबाद के होने का दावा करता एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक वयक्ति छात्रो को जयश्री राम बोलने पर धमकाते हुए कह रहाहै कि ये एबीईएस कालेज नहीं बल्कि सुंदरदीप है I

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

क्या हुआ था ABES में ?

स्मरण रहे कि गाजियाबाद के ही ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र द्वारा जय श्री राम का अभिवादन करने के कारण दो प्रोफेसर्स ने आपत्ति जताते हुए उसकी कार्यक्रम करने से रोक दिया था जिसका वीडियो वायरल होने के पश्चात प्रबंधन ने दोनों प्रोफेसर्स को निलंबित कर दिया था। ऐसे में सुंदर दीप कॉलेज के इस नए वायरल वीडियो के अंदर एक व्यक्ति छात्रों को धमकाते हुए इसी घटना के तहत कह रहा है कि यह अबेस कॉलेज नहीं है बल्कि सुंदरदीप है।

इस वीडियो के आने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया है लोग पूछ रहे हैं कि क्या गाजियाबाद के स्कूलो में अब जय श्री राम का नाम लेना पाप हो गया है वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि अधिकांश संस्थानों में वामपंथी विचारधारा के लोग नौकरी कर रहे हैं जिनको जय श्री राम के नारे से चिड़ है

Share This Article