गौतम बुध नगर में पुनर्नवा के नाम से चर्चित गो का चुनाव हारने के बाद राजीव गर्ग पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव गर्ग ने अब नोएडा जान वीडियो के हित में बिजली वितरण को लेकर सरकारी कंपनी के ऊपर सही कामना करने के आरोप लगाते हुए मांग की है कि ग्रेटर नोएडा की तरह नोएडा में भी निजी कंपनी को ही बिजली वितरण का कार्य दिया जाए।
जिला प्रशासन को लिखे पत्र में राजीव घर में लिखा कि ग्रेटर नोएडा में बिजली का वितरण निजी कंपनी एचपीसीएल के हाथों में है और वहां बिजली की समस्याएं कम होती हैं जबकि नोएडा में यूपीसीएल के पास बिजली वितरण अधिकार है और यहां लोग हमेशा परेशान रहते हैं राजीव गर्ग ने एनसीआर खबर से बातचीत में बताया कि नोएडा के मुकाबले ग्रेटर नोएडा में बिजली के रेट भी काम है और निजी कंपनी होने के कारण कार्यों में सरकारी कंपनी के मुकाबले बेहतर कम होता है
नोएडा शहर में राजीव गर्ग संस्था के चुनाव में हार की खीज मिटाने या फिर हार से लोगों का ध्यान हटाने वाला कदम बताया गया । शहर के एक प्रमुख समाजसेवी ने कहा की बिजली वितरण पानी सड़क जैसे कार्य वारा के किसी हिस्से के लिए तो सही माने जा सकते हैं किंतु पूरे शहर में सामूहिक रूप से किसी बदलाव के लिए विधायक और सांसद या फिर राजनीति करने वाले लोग ही मांग उठाते हैं ऐसे में राजीव गर्ग का यह कदम भले ही संस्था में हर के बाद अगले चुनाव की तैयारी को लेकर दिखता हो किंतु व्यावहारिक दृष्टि से सही नहीं है।