main newsउत्तर प्रदेशएनसीआरराज्य

प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए निरीक्षण करने बुलंदशहर पहुंचे सीएम, जय श्रीराम के जयकारे के साथ किया स्वागत

बुलंदशहर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर हेलीकॉप्टर से बुलंदशहर के शूटिंग रेंज नवादा के मैदान पर पहुंचे। यहां भाजपाइयों ने जय श्रीराम के जयकारे के साथ सीएम का जोरदार स्वागत किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा के पंडाल की तैयारी को देखने के लिए आए थे हेलीपैड से उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधा पंडाल में पहुंचे मंच पर चढ़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर सेल्वा कुमारी के और डीएम से व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी ली इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की

मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह गौतम बुध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा सांसद डॉक्टर भोला सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अतुल तेवतिया प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ चंद्र मोहन और विधायक लक्ष्मी राज सिंह मौजूद रहे

जनसभा में आने वाले लोगों की बैठने की बेहतर समेत सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद पुलिस -प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक में चले गए। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की जनसभा के कार्यक्रम को लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया और ३.४० बजे रवाना हो गये

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

Related Articles

Back to top button