पश्चिमी उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के द्वारा रविवार को शहर में अति पिछड़ा अधिकार हल्ला बोल पैदल मार्च आंदोलन किया गया।इससे पूर्व जीआईसी मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा की सरकारें आरक्षण की मुखर विरोधी हैं। यही कारण है कि आज सोची समझी साजिश रचकर भाजपा द्वारा पिछड़ों और अति पिछड़ों को, दलितों को उनके अधिकार से वंचित करने काम किया जा रहा है।महिला आरक्षण की व्यवस्था इसी का सुबूत है। इसमें पिछड़ों के साथ ही दूसरे जातिगत व्यवस्था में आरक्षण नहीं दिया गया है। अब पिछड़ों को अपने अधिकारों के लिए जागना होगा, संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा।
सभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता और पिछड़े वर्ग के लोग पहंुचे थे। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष अजय राय और दूसरे वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस कार्यकर्ता रोहाना टोल प्लाजा से काफिले के रूप रूप में लेकर जीआईसी मैदान पर पहुंचे थे। यहां अजय राय ने कहा कि पिछड़ों के साथ ही दूसरे समुदायों को जातिगत आधार पर संविधान में आरक्षण की व्यवस्था दी गई है,आज पूरा देश जातिगत जनगणना की मांग कर रहा है, लेकिन केन्द्र सरकार यह जनगणना कराने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आरक्षण से खिलवाड़ किया गया तो इसका परिणाम भी पिछड़े समाज के लोग बताने को तैयार हैं।
सभा के बाद जीआईसी मैदान से अति पिछड़ा अधिकार पैदल मार्च शुरू हुआ, इसमें सैंकड़ों लोग जुलूस के रूप में विभिन्न रास्तों से होकर कचहरी पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय सचिव प्रदीप निर्वाल, प्रभारी सहारनपुर मंडल विदित चैधरी, फिशरमैन कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीदेवेन्द्र कश्यप, पूर्व मंत्री सईदुज्जमा, जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, शहराध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ, राकेश पुंडीर, आनन्द प्रकाश त्यागी, तारिक कुरैशी, अरशद राना ,कुलदीप मलिक, रविन्द्र बालियान, शेरबाज पठान, मुकेश शर्मा, शहराध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ, राकेश पुंडीर, आनन्द प्रकाश त्यागी, तारिक कुरैशी, कुलदीप मलिक, रविन्द्र बालियान, शेरबाज पठान, मुकेश शर्मा मौजूद रहे।