ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में कार से 60 लाख रुपए बरामद होने की सूचना से हड़कंप मच गया है । पैसा किसका है और कहां ले जाया जा रहा था, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है।
वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार यह नकदी किसी शराब कारोबारी की बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया जांच के दौरान पता चला है कि बरामद रकम शराब के ठेकों से एकत्र की गई थी। मौके से दो लोग पकड़े गए हैं जिनका कहना है कि वह रुपए को बैंक में जमा करने जा रहे थे। बरामद रकम शराब के ठेके का कलेक्शन है।
सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने मीडिया को बताया कि इतनी बड़ी रकम की बरामद की होने पर आयकर विभाग को सूचना दी गई है।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।