नोएडा में माध पञ्चमी श्री राम सीता के विवाह दिवस पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टीज़, मंदिर महिला मंडल व अन्य सेक्टर के माननीय निवासियों के सहयोग से 1000 कम्बल व गर्म वस्त्रों व भोजन के पैकेट का प्रबंध किया गया था।
इस वितरण को व्यवस्थित प्रकार से संपन्न करने के लिए ज़रूरतमंद व्यक्तियों, सफ़ाई , जल, व अन्य नागरिक सुविधा व सुरक्षा प्रदान करने वाले कर्मचारियों,घरेलू काम करने वालों, मंदिर और मंदिर के दोनों स्कूल के कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मचारियों व अन्य सेक्टर 55,56. 58, 11, 12 के कमजोर वर्ग के लोगों को पहले से ही कूपन बाँटदिये गये थे।
9 सदस्यों वाली टीम ने इस कार्य का संचालन मन्दिर समिति के सदस्य जे॰एम॰सेठ व जी॰ के॰ बंसल के नेत्रतव में किया।
इस अवसर पर मंदिर की प्रबंध समिति के डॉo डी के मोदी , आर॰ एन॰ गुप्ता, ओ पी गोयल, जी के बंसल, जे एम सेठ, पंजाबी विकास मंच के विनोद ग्रोवर, दीपक बिग व अन्नपूर्णा रसोई के आयोजकों आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे