राजेश बैरागी। एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने ग्रेटर नोएडा आ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शुक्रवार को नोएडा,ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरणों के साथ साथ गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन तथा कमिश्नरेट पुलिस के क्रिया कलापों की समीक्षा भी करेंगे। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में होने वाली इस समीक्षा बैठक के लिए जहां जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तैयारियों में जुटे हैं वहीं तीनों प्राधिकरणों सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों के जवाब तैयार करने में जुटे हैं।
कल शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा (पूर्व) स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों को उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में तीनों प्राधिकरणों सहित पुलिस व प्रशासन की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक दोपहर बाद ढाई बजे से प्रारंभ होगी। यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होने के आसार हैं। मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारियों को कुछ विशेष निर्देश दे सकते हैं।समझा जा रहा है कि क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने को किए जा रहे प्रयासों पर लंबी चर्चा हो सकती है।
अभी हाल में ही लखनऊ में भी इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी।इसके अलावा कानून व्यवस्था तथा तहसील दिवस आदि के माध्यम से लोगों को मिल रही सुविधाओं की समीक्षा भी मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के मद्देनजर तीनों प्राधिकरणों, जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी सूचनाएं जुटाने तथा आंकड़ों को अपडेट करने में जुटे हुए हैं।