पत्नी से मारपीट प्रकरण में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा को नोएडा पुलिस 15 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर रही है इस बात को लेकर लगातार अब नोएडा पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न उठने लगे हैं जानकारी के अनुसार पत्नी से मारपीट में आरोपी होने के बावजूद विवेक बिंद्रा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं फरीदाबाद में मोटिवेशनल स्पीच भी दे रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर नोएडा पुलिस की कार्यवाही और जांच की दिशा को लेकर प्रश्न उठने लगे हैं लोगों ने मोटिवेशनल स्पीकर के प्रभुत्व को लेकर पुलिस पर जांच में देरी के आरोप लगाए है ।
स्मरण रहे की 14 दिसंबर को गाजियाबाद निवासी वैभव ने कोतवाली सेक्टर 126 में रहने वाले अपने बहनोई विवेक बिंद्रा के खिलाफ बहन के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था शिकायत के अनुसार 6 दिसंबर को बिंद्रा और यानी का की शादी के बाद दोनों नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रहने लगे थे जिसमें बीच बचाव के लिए आने वाली यानी का को विवेक ने कमरे में बंद कर दिया और उनकी पिटाई कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने समिति से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लिए जिसमें विवेक अपनी पत्नी के साथ दिखाई दे रहा है डीपी हरिश्चंद्र के अनुसार पुलिस साक्ष्य संकलन के बाद आगे की कार्यवाही करेगी फिलहाल प्रकरण की जांच जारी है
पहली पत्नी से तलाक के लिए विवेक बिंद्रा को देने पड़े थे 25 करोड़ रुपये
इससे पहले मोटिवेशनल स्पीकर और बड़ा बाजार डॉट कॉम के फाउंडर विवेक बिंद्रा को पहली पत्नी से तलाक लेने से पहले भरण पोषण के लिए 25 करोड़ रुपये देने पड़े थे। फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड स्थित ओमेक्स हाइट सोसाइटी में रहने वाली गीतिका बिंद्रा (पहली पत्नी) ने विवेक बिंद्रा की मारपीट, दहेज की मांग और अन्य शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था। साल 2018 में गीतिका ने फरीदाबाद की अदालत में अपने व दो बच्चों के भरण पोषण के लिए विवेक से खर्चा मांगने की गुहार लगाई थी।