किसान चौक से एक मूर्ति तक लगातार जाम से जूझ रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है आने वाले कुछ महीनो में ही इस जाम से मुक्ति मिल जाएगी। प्राधिकरण इसके लिए बाकायदा कंसलटेंट को नियुक्त कर किसान चौक से लेकर एक मूर्ति चौक तक किस तरीके से सभी काम किए जाएं, उसकी तैयारी कर चूका है I इसके साथ ही यहां बनने वाले अंडरपास के लिए सॉइल टेस्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है । अंडरपास के निर्माण से पहले किसान चौक में नीचे बिछी सीवर लाइन का अध्ययन किया जा रहा है साथ ही अंडरपास के निर्माण के दौरान जाम की समस्या और ना बढ़ जाए इसके लिए यूटिलिटी और वैकल्पिक मार्ग खोजे जा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के सीईओ रवि एनजी ने एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में बताया कि इसके लिए बाकायदा कंसल्टेंट नियुक्त किए गए हैं। अब तक प्राधिकरण में किसी एक जगह की समस्या के लिए प्राधिकरण के ही इंजीनियर प्लान तैयार कर लेते थे। किंतु अब उन्होंने किसान चौक से लेकर एक मूर्ति चौक तक के जाम को एक बार में ही समाप्त करने के लिए इसकी पूर्ण योजना मांगी है। इसके साथ ही इस रूट पर ट्रैफिक को कम करने के लिए हरनंदी पर बने पुश्ता रोड से जलपुर होते हुए फेस टू का नया रास्ता बनाने की तैयारी की जा रही है इसके लिए जलपुरा के पास किसानों के साथ जो भी विवाद है उसे जल्द ही सुलझाने के भी आदेश रवि एनजी ने दे दिए हैं ।
दरअसल नोएडा से परिचौक तक जाम खत्म करने के लिए यह सभी तैयारियां हो रही हैं ताकि एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को परेशानियां न हो सके इसके लिए लगातार ग्रेटर नोएडा अपराधी कर सभी प्रयास कर रहा है इसी क्रम में तिलपता चौक पर 20 वर्षों से उलझा विवाद को का समाधान किया जा रहा है जबकि एलजी गोल चक्कर से शारदा इंस्टिट्यूट तक जाने के लिए बंद रास्ते को भी टी-सीरीज के साथ कंपलसरी एक्विजिशन किया जा रहा है।
इसी क्रम में यह भी कोशिश की जा रही है कि पार्थला से ही ट्रैफिक डाइवर्ट होकर हरनंदी (हिंडन) पुश्ता से राइज चौकी होते हुए जलपुरा से सीधा ग्रेटर नोएडा निकल जाए उसे गौर चौक आने की जरूरत ना पड़े। अभी तक पर्थला से हरनंदी पुल तक का रास्ता बिल्कुल साफ हो चुका है राइस चौकी से 60 मी रोड पर भी कोई परेशानी नहीं है सिर्फ जलपुरा के पास सड़क 150 मीटर सड़क पर विवाद है। इसके बन जाने से गौड़ चौक पर ट्रैफिक भी काम होगा और अंडरपास के निर्माण के दौरान लोगों को समस्याएं भी कम होंगे