2025-26 के बजट के बाद यमुना प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष की पहली औद्योगिक भूखंड योजना निकालने की तैयारी पूरी कर ली है। प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार जल्द ही सेक्टर 24 में बड़े औद्योगिक भूखंड की योजना निकाली जाएगी। सेक्टर 24 में दस हजार वर्गमीटर के बीस भूखंड हैं। इन भूखंडों को योजना में शामिल किया जाएगा। आठ हजार वर्गमीटर से बड़े होने के कारण इन भूखंडों का आवंटन मूल्यांकन मानक व साक्षात्कार के आधार पर होगा।
इसके अलावा पूर्व में विकसित औद्योगिक सेक्टरों 28, 29, 32, 33 में आठ हजार वर्गमीटर के कम आकार के भूखंडों की योजना निकाली जाएगी। इन भूखंडों के लिए नीलामी प्रक्रिया लागू होगी। जिसमे अधिकतम बोली लगाने वाले को भूखंड का आवंटन किया जाएगा। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने एनसीआर खबर से बातचीत में बताया कि अप्रैल में ही भूखंड योजना लांच कर दी जाएगी।