रवि काना के साथ गैंगस्टर एक्ट के आरोप में जेल गए नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर की “जांच की आंच” अब नोएडा मीडिया क्लब के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचने लगी है । पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर नोएडा मीडिया क्लब के कई सदस्यों पर कई खातों से 60 लख रुपए के लेनदेन के विवरण प्रस्तुत किए हैं ।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूरे प्रारकण पर थाना सेक्टर 20 पर मु0अ0स0 43/2025 धारा 318(4), 338,336,340(2),316(5),61(2) बीएनएस बनाम पंकज पाराशर व रिंकू यादव व अन्य सहअभियुक्तगण के विरूद्ध दिनांक 10 फरवरी 2025 को पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचना के क्रम में निम्नलिखित नए तथ्य प्रकाश में आये हैं।
मीडिया क्लब के बैंक खाते में पंकज पाराशर की अध्यक्षता में अलग अलग बैंक खातों से करीब 60 लाख रूपये आये हैं। जिसमें करीब 15.35 लाख रूपये ए0के0 लाल नाम के व्यक्ति के बैंक खाते में भेजा गया तथा करीब 9.5 लाख रूपये सुनील यादव को भेजा गया है, करीब 2.9 लाख रूपये पंकज पाराशर के साथी लोकेश कुमार को भेजा गया है। करीब 2.70 लाख रूपये रिंकू यादव को भेजा गया तथा पंकज पाराशर की स्वयं की कम्पनी में करीब 1.5 लाख रूपये भेजा गया और अतिरिक्त धनराशि को अन्य विभिन्न खातों में भेजा गया है।
पंकज पाराशर की कंपनी के बैंक खाते 01 आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट, 01 पीएनबी बैंक एवं 01 कोटेक बैंक अकांउट से कैश, आरटीजीएस, आईएमपीएस और एनईएफटी के माध्यम से लेन-देन हुआ है। मीडिया क्लब में सब्सक्रिब्शन से आये रूपयों का कुछ चुनिंदा व्यक्तियों/पत्रकारों और अपनी स्वयं की कंपनी में दिया/लगाया गया है। अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
कैसे होगा 2 मार्च को मीडिया क्लब का चुनाव ?
नए आरोपों के बाद मीडिया क्लब में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जांच की प्रक्रिया बढ़ने से हड़कंप मच गया है । बृहस्पतिवार देर रात तक मीडिया क्लब के सदस्यों के बीच चर्चा होती रही कि पंकज पर पुलिस जांच के चलते जनवरी में होने वाला चुनाव 2 मार्च को करने की बात की जा रही थी लेकिन जैसे-जैसे जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और कई लोगों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं । उससे ऐसा लगता है कि मीडिया क्लब का चुनाव 2 मार्च को भी नहीं हो पाएगा । वहीं ऐसे खुलासों से लोगों को डर लगने लगा है कि नोएडा के साथ जांच की आंच ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब तक ना पहुंच जाए । दबी जुबान में चर्चा हो रही है कि पंकज नोएडा के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब से भी जुड़े हुए थे ऐसे में वहां भी पुलिस जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाए तो अब कोई आश्चर्य नहीं होगा ।
